ख़बरिस्तन नेटवर्क : पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। चंडीगढ़, अमृतसर समेत पंजाब के कई इलाकों में यह झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 12 बज कर 21 मिनट पर यह भूकंप आया है, जिसके बाद लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकले।
5.8 की रही तीव्रता
रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 5.8 मापी गई है जोकि काफी तेज माना जाता है। भूकंप के आने के बाद कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही। भूकंप के लगने के बाद लोगों में डर बैठ गया और वह सड़कों पर आ कर खड़े हो गए।
अफगानिस्तान लेकर पंजाब तक लगे झटके
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। वहीं भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब में इसका असर दिखाई पड़ा है। भूकंप के झटके काफी तेज थे और कुछ देर तक लोगों ने इसको महसूस भी किया।
म्यांमार में तबाही मचा चुका है भूकंप
आपको बता दें कि बीते दिनों ही म्यांमार में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले 28 मार्च को म्यांमार में भूकंप आया था और उसने काफी तबाही मचाई थी। 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप ने 2,700 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। वहीं हजारों लोग घायल और बेघर हो गए। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि बैंकॉक से लेकर भारत के दिल्ली-एनसीआर तक इसके झटके महसूस किए गए।