जालंधर में स्पोर्ट्स कारोबारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गया। जब तक उसे पूरा मामला समझ में आता तब उसके बैंक अकाउंट से ठग 5 लाख रुपए निकाल चुके थे। अगर बैंक अकाउंट को फ्रीज न करता तो ठग और भी रकम अकाउंट से निकलवा लेते। ठग ने खुद को पुलिस SHO बनकर यह कारनामा किया है।
जीटीबी नगर में रहने वाले सिमरनजीत सिंह कोछड़ ने बताया कि वह कोछड़ स्पोर्ट्स नाम की फैक्ट्री चलाते हैं। उनके पिता कमलजीत सिंह कोछड़ अपने पिता को अस्पताल में देखने के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें एक फोन आया और व्यक्ति ने बताया कि वह नकोदर पुलिस स्टेशन का SHO है। उसने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बेटे को अरेस्ट कर लिया है।
बेटे को छोड़ने के बदले मांगे 6 लाख रुपए
इसके बाद अपने बेटे से बात करवाने के लिए कहा तो उधर से रोने की आवाज आने लगी और खुद को छुड़ाने के लिए कह रह था। रोने की आवाज सुनकर वह डर गए, इस दौरान खुद को SHO बता रहे व्यक्ति ने बेटे को छोड़ने के लिए 6 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा।
बेटे को फोन किया तो हुआ खुलासा
जब उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पैसे भेजने नहीं आते तो आरोपियों ने बैंक जाकर पैसे भेजने के लिए कहा। फोन होल्ड पर ही था और कमलजीत ने अपने बैंक जाकर 6 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए। फोन कटने के बाद जब उन्होंने बेटे सिमरनजीत सिंह को फोन किया। तब पता लगा कि बेटा फैक्ट्री में बैठा है। जब उस नंबर पर दोबारा फोन किया तो फोन बंद हो चुका था।
बैंक जाकर अकाउंट करवाया फ्रीज
इसके बाद वह तुरंत बैंक गए और उन्होंने बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा लिया। आरोपियों ने 5 लाख रुपए निकाल लिए थे जबकि एक लाख रुपए अकाउंट फ्रीज होने के कारण नहीं गया था। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जिस बैंक में रुपए ट्रांसफर किए गए वह पश्चिम बंगाल का है।