जालंधर आर्ट आफ लिविंग जालंधर की ओर से दोआबा कालेज में हर बार की तरह इस बार भी होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सुबह आठ बजे गुरू पूजा और विष्णु होमा के साथ उत्सव की शुरूआत होगी।
सीमा मेहता होली के इस अवसर पर भजन गायन करेंगी। प्रिंदे एकेडमी से राजन सयाल और उनकी टीम भी परफार्म करेगी। इस मौके पर रंगों और फूलों की होली भी खेली जाएगी। होली उत्सव के लिए पास के जरिए एंट्री रखी गई है। उत्सव में आने वाले सभी लोगों के लिए लंगर की भी व्यवस्था रहेगी।
आर्ट आफ लिविंग संस्था की स्थापना गुरु श्री श्री रविशंकर जी ने की थी। ये एक एक गैर-लाभकारी, शैक्षिक और मानवतावादी संगठन है, 180 से अधिक देशों में मौजूद है। आयोजकों की ओर से डाक्टर प्रेम राणा, डाक्टर पियूश सूद, डाक्टर सोनीत अग्रवाल, ललित मित्तल, कैलाश मोहन चोपड़ा, पियूश त्रेहन, प्रिंसीपल डा. प्रदीप भंडारी, डा. सुरेश मागो, संदीप अग्रवाल, रोहित शर्मा, मुकेश भोला, विक्रम चोपड़ा, खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन चंद्रमोहन अग्रवाल, मोंटी शर्मा, विकास मनन, दीपक शर्मा, अनिल रत्रा, रविंदर शर्मा, राजेश शर्मा, सुनीत जैन, रुचि विज, हरजीत मल्होत्रा, आर्ट आफ लिविंग के डीटीसी विजय कुमार, पवन अरोड़ा, मनीष शर्मा, विशाल अवस्थी, अजय गोयल, अश्विनी कुमार, नृप जैन और नीरज राय कोहली मौजूद रहेंगे।