जालंधर समेत अन्य जिलों में सुबह से हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। पंजाब-चंडीगढ़ में हुई बारिश के बाद औसत तापमान में 7.2 डिग्री की गिरावट आई है। जालंधर में बीते दिन भी रूक रूक कर बारिश होती रही जिसके कारण मेन बाजार में तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई है। तारों में लगातार चिंगारियां निकल रही है
लोगों में बना दहशत का माहौल
आपको बता दें कि बीते दिन देर शाम बारिश के चलते कादेशाह चौक में तारों के जंजाल में शार्ट सर्किट में आग लग गई। तारों में आग लगने के कारण दीवाली की तरह पटाखे बजने लगे जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
घटना की वीडियो आई सामने
इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि तारों में लगातार चिंगारियां निकल रही है। इस दौरान तारों में पटाखों की आवाज इतनी तेजी से आने लगी कि गली की तारों से भी आग ही आग दिखने लगी। काफी देर तक तारों में पटाखे बजने के बाद इलाका निवासियों ने बिजली विभाग को सूचित कर दिया। उन्होंने लाइन को पीछे से बंद करवाया। खास बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।