मानसा में करंट लगने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा परिवार का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत खंभे से करंट लगने से हुई है। परिजनों ने विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे विधानसभा क्षेत्र विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।
बच्चे पोल के पास खेल रहे थे
घटना मानसा शहर के डेरा बाबा भाई गुरदास के पास की है, जहां बिजली के खंभे के पास खेल रहे एक बच्चे की बिजली के नंगे तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म शादी के 8 साल बाद हुआ था।
परिवार ने कार्रवाई की मांग की
पारिवारिक सदस्य दारा सिंह, सुरप्रीत कौर, रणवीर सिंह ने बताया कि बिजली के खंभों की तारें नंगी हैं। जिसके बारे में विभाग को पहले भी कई बार सूचित किया गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि बच्चे का नाम गुरमान सिंह था। मांग की जा रही है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और परिवार को आर्थिक मदद दी जाए।