पंजाब में लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ से हालात काफी खराब हो गए हैं। कई जिलों में अभी भी पानी जमा है। जिसके कारण पंजाब में कुछ स्कूल अभी भी बंद है, हालांकि कई स्कूल खुल चुके हैं। वही जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर जिले के 9 स्कूलों में आज और 12 सितंबर को दो छुट्टियों की घोषणा की है। बता दें कि 13 तारीख को दूसरा शनिवार और 14 तारीख को रविवार होने के कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस हिसाब से एक साथ 3 छुट्टियां आ रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जालंधर जिले के कुछ स्कूलों को भारी बारिश के बाद नुकसान पहुचा है। उन्होंने कहा कि अब उनके संज्ञान में आया है कि जालंधर जिले के कुछ स्कूलों की स्थिति आज भी ठीक नहीं है, जिसके कारण उन स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
आदेशों के मुताबिक जिन स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है, उन स्कूलों में सरकारी मिडल स्कूल, फतेह जलाल, सरकारी मिडल स्कूल, बस्ती पीर दाद, सरकारी हाई स्कूल, लिद्धड़ा, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्ती शेख, सरकारी हाई स्कूल, मुंध, सरकारी हाई स्कूल, बोपाराए कलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल, जलालपुर कलां, लोहियां खास, सरकारी प्राइमरी स्कूल, पीर दाद, वेस्ट-2 और सरकारी प्राइमरी स्कूल, मुद्ध, नकोदर-2 शामिल हैं।
होशियारपुर में भी अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। डीसी आशिका जैन ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिले के 13 सरकारी स्कूलों को 9 सितंबर से अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें 8 प्राथमिक और 5 उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल हैं।