पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सीएम मान की सेहत में सुधार हुआ है और उम्मीद है कि उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सभी टेस्ट सामान्य आए हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं
बता दें कि सीएम मान 5 सितंबर से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। उसके बाद से डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रख रही है। हाल ही में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी सीएम मान का हालचाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे और बाद में उन्होंने बताया कि सीएम मान की सेहत में सुधार हुआ है और डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है।