आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसी के साथ पढ़ें धनतेरस पर खरीददारी का शुभ समय और राशिफल।
वीरवार की खबरें
कपूरथला के मार्किट कमेटी के चेयरमैन पर रिश्वत लेने का आरोप
कपूरथला मार्केट कमेटी के चैयरमैन पर रिश्वत लेने के आरोप वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। यह पोस्ट आम आदमी पार्टी के ही एक नेता ने वायरल किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अमृतसर में शादी के दौरान पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़
अमृतसर में शादी के दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हुई। तरतारन रोड पर हाई-फाई रिसोर्ट में शादी चल रही थी। इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए लुटेरे रिसोर्ट में घुस गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
गुरदासपुर में एक्साइज विभाग के लोगों को गांव वालों ने बनाया बंधी
गुरदासपुर में रेड करने गई एक्साइज टीम मोचपुर गांव के लोगों ने बंधी बना लिया। बंधी बनाने के बाद विभाग के अधिकारियों की नाव को भी तोड़ दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
हिमाचल में भाजपा नेता लखबीर लक्खी को लोहे की रॉड से पीटा
हिमाचल के ऊना में भाजपा नेता लखबीर सिंह लक्खी पर जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने हथियारों के दम पर उनसे 63 हजार रुपए लूट लिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर में किसानों ने पराली को लगाई आग
फिल्लौर में किसानों की तरफ से सैफाबाद में सरेआम पराली जलाई जा रही है। घटना के बाद फिल्लौर के डीएसपी सिमरनजीत सिंह फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पराली को बुझाने के लिए पहुंचे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने की जजों के ट्रांसफर
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 9 जजों का ट्रांसफर कर दिया है। इसकी लिस्ट भी सामने आ गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर में युवक का किडनैप
जालंधर के गढ़ा इलाके में बीती रात चिकन बेचने वाले नवनीत को किडनैप कर उसे तेजधार हथियारों से जख्मी कर दिया है। जख्मी करने के बाद आरोपियों ने एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाबी सिंगर KS मक्खन विवादों, बठिंडा में शिकायत दर्ज
पंजाब सिंगर केएस मक्खन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके नए गाने जमीन दा रोला को लेकर बठिंडा पुलिस में शिकायत दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अमृतसर में डबल मर्डर, शराब के नशे में बेटे ने किया मां-बाप का कत्ल
अमृतसर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। शादी में रोकने के कारण नशे में बेटे ने मां-बाप का सरिए से मार-मार कर कत्ल कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाब बस यूनियन नहीं करेंगे हड़ताल
पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने आज 9 नवंबर को हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंचांग और धनतरेस पर खरीददारी का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है। पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है। धनतेरस के पावन पर्व पर भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। व्यावसायिक विषयों में गति आएगी। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कुछ लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ नई चीजों को शामिल करने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ उत्साह से आगे बढ़ेंगे। बुद्धि से आप कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत प्रयास आपके अच्छे रहेंगे। आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधा में वृद्धि लेकर आने वाला है। सभी के साथ सहजता से आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा। भौतिक वस्तुओं में वृद्धि होगी। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद या बहसबाजी ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा और आवश्यक कामों में तेजी आएगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। आपको किसी दिखावे के कारण समस्या हो सकती हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरपूर रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप महत्वपूर्ण लक्षणों पर पूरा ध्यान दें। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा और सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुछ स्मरणीय पलों को आप साझा करेंगे। व्यापार पहले से बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी हर्षपूर्ण मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
तुला (Libra )
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको आज किसी काम पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई बढ़ता खर्च आपके लिए सिरदर्द बनेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। करियर को लेकर आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। व्यापार में आज आपको सफलता मिलेगी। आप अपने विभिन्न कामों में तेजी दिखाएंगे। भाई बहनों से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में आज आपको सावधान रहना होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो उसमें अपने कीमती सामान की सुरक्षा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर (Capricorn)
व्यापार कर रहे लोगों की योजनाओं को गति मिलेगी। परिवार के सदस्यों और मित्रों का सहयोग आप के ऊपर बना रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपको अपने किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। संतान से किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। किसी पुरानी योजना का आपको लाभ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।