कपूरथला मार्केट कमेटी के चैयरमैन पर रिश्वत लेने के आरोप वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। यह पोस्ट आम आदमी पार्टी के ही एक नेता ने वायरल किए हैं। इस पोस्ट में मंडी बोर्ड (मार्केट कमेटी ) के चैयरमेन पर रिश्वत में लिए गए 50 हजार रुपये वापस किए जाने की जानकारी देते हुए आरोप लगाए गए हैं।
हालांकि चैयरमैन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह एक व्यापारी है और कई लोगों से उनका लेन-देन है। सोशल मीडिया पर उनको बदनाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता यशपाल ने कहा कि बीते दिनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट डालकर चैयरमैन पर 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए। सोशल मीडिया पर यह भी वायरल किया है कि जो रकम रिश्वत के तौर पर ली गई थी। वह मामला तूल पकड़ने और गरमाने के बाद वापस कर दिए हैं।
दूसरी तरफ उक्त नेता ने आप के ही एक वालंटियर को मंडी में काम पर लगवाने के लिए रकम लिए जाने की बात कही गई है। मार्केट कमेटी के चैयरमैन जगजीत सिंह ने खुद पर लगाए जा रहे रिश्वत के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला उन्होंने जिला प्रधान ललित सकलानी के ध्यान में ला दिया है और जो लोग उनको सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई करवाएंगे।
AAP की जिला प्रधान ललित सकलानी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है। जिसकी जांच जारी है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को बुलाया गया है। मामले की गंभीरता से जांच कर हाईकमान को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।