अमृतसर में शादी के दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हुई। तरतारन रोड पर हाई-फाई रिसोर्ट में शादी चल रही थी। इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए लुटेरे रिसोर्ट में घुस गए। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस भी चलती शादी में पहुंच गई। इस दौरान लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए तीनों लुटेरों को पकड़ लिया।
कार लूटकर भागे थे लुटेरे
डीएसपी सुच्चा सिंह ने बताया कि लुटेरों ने गन प्वाइंट पर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। लुटेरों ने टांगड़ा से वर्ना कार छीनी थी। हमें जानकारी मिली कि लुटेरे रिसोर्ट में छिपे हुए हैं जहां शादी चल रही है। आरोपी रिसोर्ट की बैक साइड पर कार पार्किंग के पास थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रिसोर्ट में खड़ी की थी लूटी हुई कार
उन्होंने आगे बताया कि लुटेरों ने लूटी हुई कार को रिसोर्ट में ही छिपाकर रखा हुआ था। मौके से लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया गया है। वहीं फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।