पंजाबी सिंगर केएस मक्खन (कुलदीप सिंह मक्खन) के नए गाने जमीन दा रोला को लेकर उनके खिलाफ बठिंडा के SSP और DC को शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में उनपर हथियारों को प्रमोट करने का आरोप लगा है और गाने से उस सीन को हटाने की मांग की गई है।
वायरल हुई थी गाने की शूटिंग
केएस मक्खन के इस गाने की शूटिंग सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गई थी। जिसमें हथियारों के साथ कुछ युवक खड़े हुए नजर आए थे।
केएस मक्खन का है विवादों से गहरा नाता
एक देश एक भाषा को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं
आपको बता दें कि केएस मक्खन पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने एक देश और एक भाषा का समर्थन किया था।
सिखी स्वरूप छोड़ने पर भी हो चुका है विवाद
केएस मक्खन का नाम धार्मिक से भी जुड़ चुका है। फेसबुक पेज पर लाइव होकर मक्खन ने सिख पंथ की निशानियां गुरुद्वारे जाकर गुरु चरणों में समर्पित कर दी थी। उनका कहना था कि अगर मैं सिखी से किसी का फायदा नहीं कर सकता तो मैं नुकसान के भी हक में नहीं हूं।
कुछ लोग मेरे नाम के साथ धार्मिक विवाद जोड़ रहे हैं। मेरा नाम लेकर धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। मैं नहीं चाहता कि उनकी वजह से कोई धार्मिक विवाद शुरू हो,इसीलिए वह अपना सिखी स्वरूप छोड़ रहा हूं।