पंजाब के बठिंडा में हनीट्रैप गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग लोगों को अपने जाल में फंसाता, फिर ब्लैकमेल कर पैसे ठगता था। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
गैंग भोले-भाले लोगों को फंसाकर अकेले में बुलाता था और उनकी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लेता था। जिसके बाद लोगों को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था।
वीडियों वायरल करने की दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने किसी से 80,000 की मांग की थी। आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन से 36,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और बाकी पैसे देने का वक्त तय कर लिया और धमकी दी। अगर पैसे नहीं दिए तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
आरोपी ने दोबारा फोन कर मांगे पैसे
आरोपी ने अक्टूबर में पीड़ित को दोबारा फोन किया और उससे पैसे मांगे। इसी दौरान वे पकड़े गए। आरोपियों की पहचान रामपुर निवासी कमलदीप कौर, रमनदीप कौर, बठिंडा के परशुराम नगर निवासी राजेंद्र सिंह, गोनियाना मंडी निवासी रोबिन तेजिंदर कौर, गांव जिदा निवासी कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है।