लक्खा सिधाना को देर रात रामपुरा फूल पुलिस ने रिहा कर दिया। कल प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। स्कूल के बाहर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने शांति भंग करने के आरोप लगाए और बठिंडा पुलिस ने लक्खा सिधाना को हिरासत में लिया। देर रात पुलिस की ओर से शांति बनाए रखने के आश्वासन के बाद लक्खा सिधाना को छोड़ा गया। जिसके बाद सिधाना ने सोशल मीडिया लाइव आकर अपनी भड़ास निकाली।
स्कूल के बाहर हुए थे इक्ठा
स्कूल मैनेजमेंट ने लक्खा सिधाना की ओर से स्कूल में पंजाबी को नजर अंदाज करने संबंधी लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि स्कूल में पंजाबी को लाजमी विषय के तौर पर रखा गया है। पंजाबीओ के साथ जरा भी भेदभाव नहीं हो रहा है। बेवजह बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार दोपहर लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल रामपुरा फूल पर पंजाबी बोली को नजर अंदाज करने का आरोप लगाकर विरोध कर रहे लक्खा सिधाना और उसके करीब 6 साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उस पर स्कूल के सामने भाषणबाजी कर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित कर माहौल खराब करने के आरोप लगे। हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस लक्खा सिधाना को साथ ले गई। जिस दौरान लक्खा सिधाना के समर्थको ओर पुलिस के बीच धक्का मुकी भी हुई।