जालंधर के फिल्लौर में किसानों की तरफ से सैफाबाद में सरेआम पराली जलाई जा रही है। घटना के बाद फिल्लौर के डीएसपी सिमरनजीत सिंह फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पराली को बुझाने के लिए पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग बुझाने में लगे।
पराली जलाने के मामले को लेकर सख्त है सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पराली जलाने पर रोक लगाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने के मामले में राजनीति करना बंद करें। हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती और राज्य सरकारों को पराली जलाने के मामले बंद करने होंगे।
सरकार पराली जलाने के मामलों में कमी लाए
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नहीं जानते कि आप पराली जलाने के मामलों को कैसे रोक सकते हैं, यह आपका काम है, लेकिन इसे रोका जाना चाहिए और इस मामले में तुरंत कुछ करना होगा। सरकार पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के लिए हर कोशिश कर रही है। किसान आर्थिक कारणों से पराली जला रहे हैं।