पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने आज 9 नवंबर को हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले से डेली बसों में सफर करने वाले लाखों लोगों को राहत मिली है। यूनियन के इस फैसले के बाद आज पंजाब में सरकारी बसें डेली की तरह चलेंगी। दरअसल, यूनियन की मुख्य मांग को देर रात पंजाब सरकार ने मान लिया और संबंधित पत्र जारी कर दिया गया।
सैलरी में की गई 5% बढ़ोतरी
अमृतसर कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के अध्यक्ष जोध सिंह ने बताया कि देर रात यूनियन की सैलरी में 5 फीसदी बढ़ोतरी की मुख्य मांग मान ली गई और पत्र भी जारी कर दिया गया, जिसके बाद यूनियन ने सड़क जाम करने का अपना फैसला वापस ले लिया।
क्या-क्या थी मांगें
ट्रांसपोर्ट से ठेकेदारी खत्म करने की मांग, किलोमीटर स्कीम (kilometer scheme) योजना को खत्म कर बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएं। साथ में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करके उनकी सैलरी में 5% बढ़ोतरी करने की भी मांग थी। जिसमें से 5 प्रतिशत बढ़ौतरी के फैसले का लेटर जारी कर दिया गया।
वहीं कर्मचारी बलविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के आगे पिछले काफी समय से मांगों को लेकर चर्चा चल रही थी पर सरकार की ओर से यूनियन की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिसके कारण चक्का जाम करके हड़ताल करने का फैसला लिया गया था पर देर रात पंजाब सरकार की तरफ से यूनियन की प्रमुख मांग वेतन में 5% बढ़ोतरी की मांग को मान लिया गया। जिसको लेकर हड़ताल वापस ले ली गई है l