पंजाब के पटियाला जिले के नाभा स्थित गांव फरीदपुर में आज सुबह एक पीआरटीसी बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में हादसे 15 से 20 लोग घायल हुए हैं । जानकारी के अनुसार बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से टकरा गई । मौके पर मौजूद लोगों और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
बस में करीब 140 यात्री थे सवार
बस में करीब 140 यात्री सवार थे। अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से टकरा गई। बस में बैठे यात्री घायल हो गए। कंडक्टर ने बताया कि वह टिकट काट ही रहा था कि अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस एक पेड़ से टकरा गई। बस का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।