पंजाब में सुबह सुबह दर्दनक सड़क हादसा हुआ है । जहा दसूहा जा रही एक निजी कंपनी की मिनी बस की सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
अब तक 4 लोगों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार बस और कार के बीच सीधी टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस में बुरी तरह फंस गए थे और उन्हें लोगों और प्रशासन द्वारा क्रेन की मदद से बस से बाहर निकाला जा रहा था। सूचना मिलते ही एसडीएम दसूहा, डीएसपी, एसएचओ और हलका विधायक करमवीर सिंह घुम्मन भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कई अन्य की हालत बेहद गंभीर है, जिसके चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।