जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, आवश्यक मुरम्मत के चलते 11 के.वी. शीतला मंदिर फीडर की सप्लाई सबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
माई हीरा गेट समेत यह इलाके होंगे प्रभावित
जिसके कारण सर्कुलर रोड, माई हीरा गेट, चरणजीत पुरा, गोपाल नगर, थापरा मोहल्ला, नीलामहल, वाल्मीकि गेट, मिट्ठा बाजार, जटपुरा, भैरों बाजार व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।