पंजाब में आई बाढ़ आपदा के बीच मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार प्रभावित परिवारों और राहत कार्यों से जुड़े लोगों के संपर्क में हैं। वही इसी बीच उन्होंने अस्पताल से ही पंजाबी गायक मनकीरत औलख और प्रीतपाल सिंह हंसपाल से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उनके तरफ़ से किए जा रहे सहयोग की जमकर सराहना की।
प्रीतपाल हंसपाल ने बनवाईं 150 से ज्यादा नावें
मुख्यमंत्री ने हंसपाल ट्रेडर्स के मालिक प्रीतपाल सिंह हंसपाल को भी धन्यवाद दिया। हंसपाल ने अपने स्तर पर 150 से अधिक नावें बनवाकर बाढ़ में फंसे लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम योगदान दिया।
पंजाब की मिट्टी सेवा और भाईचारे से भरी
सीएम मान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाबियों ने फिर साबित किया है कि यहां की मिट्टी में हौंसला, सेवा भाव और भाईचारा रचा-बसा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार हर ऐसे मददगार के साथ खड़ी है, जो अपने स्तर पर लोगों की जान बचाने में जुटा हुआ है। साथ ही कहा मान सरकार केवल प्रशासनिक स्तर पर ही नहीं बल्कि पंजाबियों की भावनाओं और जज्बातों के साथ भी खड़ी है।