हरियाणा के हिसार में गुरुवार सुबह लक्ष्य पब्लिक स्कूल की चलती बस का पिछला टायर अचानक सड़क में धंस गया। घटना के व्यक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। इस हादसे के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई।
यह हादसा आज सुबह धांसू-बुगाना रोड पर हुआ। इसी दौरान सड़क के बीच बस का टायर धंस गया। चालक ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाल दिया और प्रशासन को सूचना दी। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया। संचालक ने बताया कि सभी बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच गए है।