जालंधर के श्री वाल्मीकि चौक में सोमवार को रविदास व वाल्मीकि भाईचारे की और से मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरूआत की थी। जिसमें यात्रियों को मुफ्त में अलग अलग धार्मिक स्थलों की यात्राएं करवाई जा रही है। वहीं भगवान वाल्मीकी व रविदास भाईचारे से संबंधित किसी भी धार्मिक स्थल के ना होने से रोष आ गया है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को समुदाय से जुड़े हुए लोगों ने लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह से इस संबंध में बातचीत भी की थी।इसके बाद मंत्री ने दो दिन का समय मांगा गया लेकिन उसके बाद भी यात्रा में अभी तक किसी भी धार्मिक स्थल को नहीं जोड़ा गया। इसके बाद आज सभी समुदाय से जुड़े हुए लोगों ने रोष जाहिर किया।