खबरिस्तान नेटवर्क : पटियाला में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान 13 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को देने जा रहे है। जिसकी जानकारी डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पंजाब सरकार की पहली पहल है, जिसके चलते राज्य में आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए ताकि लोगों को उनके घरों के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें।
आगे उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटियाला से राज्य भर में 75 आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे।
पटियाला के इन इलाकों में खोले जाएंगे क्लीनिक
साक्षी साहनी ने बताया कि पासी रोड बाबा जीवन सिंह बस्ती, अबलोवाल, पुरानी कबाड़ मार्केट चांदनी चौक, रेड क्रॉस बिल्डिंग बिशन नगर, उपकार नगर, टिवाणा चौक नजदीक बाबू सिंह कॉलोनी, अर्बन एस्टेट फेज-2, फोकल प्वाइंट नजदीक फायर ऑफिस सन्नोर, बस ये स्टॉप पार्किंग के पास गुरुद्वारा सह निवारण साहिब के साथ-साथ गांव सिधुवाल, लंग, लचकानी और रोहटी मौरां में नए आम आदमी क्लीनिक 15 अगस्त से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना शुरु करेंगे।
उनके साथ एडीसी. (ग्रामीण विकास) डॉ. अनुप्रिता जोहल, सिविल सर्जन रमिंदर कौर, कार्यकारी अभियंता पीयूष अग्रवाल उपस्थित थे।