ख़बरिस्तान नेटवर्क, संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत मान बारह गांवों को लाइब्रेरी का तोहफा देने जा रहे है। बता दें कि मुख्यमंत्री आज संगरूर में लाइब्रेरी का उद्घाटन कर इन पुस्तकालयों के बारे लोगों को जानकारी देंगे। संगरूर में 28 लाइब्रेरी बनाई जाएगी जो आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगी।
पुस्तकालय 8.4 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे
मिली जानकारी के मुताबिक जिला संगरूर के सभी 28 पुस्तकालय 8.4 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। गांवों में लाइब्रेरी की शुरूआत का यह पहला चरण है। जबकि पंजाब सरकार अलग-अलग चरणों में विभिन्न जिलों के गांवों में लाइब्रेरी स्थापित करने पर विचार कर रही है।
सरकार शिक्षा क्रांती लाने का कर चुकी दावा
पंजाब में आम आदमी की सरकार सत्ता में आने के बाद शिक्षा क्रांती लाने का दावा कर चुकी है। वहीं सरकार की तरफ से स्कूल के प्रिसिपंल और टीचर्स को सिंगापुर और IIM अहमदाबाद से ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है। ताकि शिक्षा की नई और एडवांस नीतियों के बारे में जान सके।
स्कूल हाई स्पीड इंटरनेट व WIFI से कनेक्ट होगा
वहीं आपको बता दें कि राज्य भर में स्कूल ऑफ एमिनेंस भी खोले जा रहे है। हाल ही में अमृतसर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया गया। इस दौरान शिक्षा की क्रांती की घोषना की। बता दें कि शिक्षा विभाग के साथ BSNL और IBM का MOU भी साइन किया गया। वहीं स्कूलों में स्टूडेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा भी ले सकेंगे। कहा गया है कि दिसंबर तक पंजाब का हर स्कूल हाई स्पीड इंटरनेट व वाई-फाई से कनेक्ट होगा।