1.45 करोड़ रुपए में खरीदी गई यह मशीन
ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लुधियाना को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लुधियाना शहर में सीवेज लाइनों की बेहतर सफाई के लिए सीवर जेटिंग कम सक्शन मशीन और 50 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लुधियाना शहर के लिए 1.45 करोड़ रुपये की लागत से यह अत्याधुनिक सीवर जेटिंग कम सेक्शन मशीन खरीदी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में करीब 200 किलोमीटर लंबी सीवेज लाइनों की सफाई के लिए यह मशीन काफी मददगार साबित होगी।
2.22 करोड़ रुपये की लागत से 50 ट्रैक्टर खरीदे
भगवंत मान ने कहा कि यह मशीन सीवेज की समस्या को हल करने में मदद करेगी, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि लुधियाना नगर निगम ने 2.22 करोड़ रुपये की लागत से 50 ट्रैक्टर खरीदे गए हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रैक्टर बीडीआर समेत नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के लिए खरीदे गए हैं।
इन कार्यों के लिए ट्रैक्टरों का उपयोग किया जाएगा
भगवंत मान ने कहा कि इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल मलबा उठाने, टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने, कूड़ा उठाने और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के पास राज्य के लोगों के कल्याण के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
गरीब परिवारों के लिए 101 करोड़ रुपये जारी
लुधियाना में ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 25 हजार शहरी गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 101 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इसके तहत प्रत्येक परिवार को घर बनाने के लिए 1 लाख, 75 हजार रुपये का चेक सौंपा गया। यह रकम सीधे लोगों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।