दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम भगवंत मान के साथ विकास क्रांति रैली में होशियारपुर पहुंचे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ 867 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों की शुरूआत की और इनमे से कई कामों की आधारशिला भी रखी गई। वहीं पूरे हो चुके प्रोजेक्टों को लोगों को समर्पित किया गया। इन प्रोजेक्ट्स से पंजाब के दोआबा रीजन के 10 विधानसभा हलकों के लोगों को फायदा पहुंचेगा।
अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान ने उन्हें स्वर्ण मंदिर की तस्वीर देकर सम्मानित किया। वहीं सुरक्षा के प्रबंध भी कड़े रखे गए।
होशियारपुर को मिला नया मेडिकल कॉलेज
भगवंत मान और केजरीवाल ने होशियारपुर में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की भी आधारशिला रखी। दो गांवों को नए सीवरेज और जल स्वच्छता प्रोजेक्ट भी दिए हैं। जिससे आसपास के इलाकों में गंदे पानी की निकासी के साथ स्वच्छ पानी मिल सकेगा।
खाली जमीनों को खेल मैदानों में बदला जाएगा
युवाओं के लिए 23 गांवों में खाली पड़ी पंचायती जमीन को खेल मैदानों में बदलने का काम भी ने शुरू किया है।
सुखबीर बादल पर बरसे भगवंत मान
इस दौरान सीएम मान ने कहा कि सुखबीर बादल कहते हैं कि हर गांव में 4-5 मलंग हैं, जिन्हें कोई नहीं बुलाता वो आम आदमी पार्टी के साथ हैं, पंजाब में 12-13 हजार गांव हैं और 50 हजार मलंग उनके साथ हैं।
मान ने कहा कि सुखबीर सिंह कमाल के हैं, आपको मलंग का फुल फॉर्म नहीं पता, उन्होंने कहा कि जो लोग सुखबीर बादल के साथ हैं वो पंजाब की शान हैं और जो मेरे साथ हैं। उन्हें आप मलंग बता रहे हैं। मान ने कहा कि इन मलंगों पर आपका शासन था और मलंगों को किसने बनाया।
उन्होंने आगे कहा कि आपने पंजाब को लूटा और खाया और सरदार बनकर भाग गए, कोई रेत का गड्ढा नहीं छोड़ा, साझा करने के लिए कोई बस नहीं बची, नहरें आपके खेतों में समाप्त हो गईं, कोई होटल नहीं बचा। उन्होंने कहा कि पानी बेचकर खाया। उन्होंने कहा कि वे दोबारा लुधियाना क्यों नहीं आए।