मुख्मंत्री भगवंत मान आज सुनाम पहुंचे और शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज में यूथ फेस्टीवल में शामिल हुए। ये पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से यह फेस्टिवल करवाया जा रहा है। इस दौरान सीएम मान ने संबोधित करते हुए कहा इन मेलों में से बड़े-बड़े लिखारी व साहित्यकार निकले हैं। जिस स्टेज पर आज वह चढ़े हैं, इसी स्टेज पर वह सबसे पहले तब चढ़े थे, जब वह इस कॉलेज में पढ़ते थे।
PU यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल ने जो मांगे रखी थी, वह हुई मंजूर
इस दौरान सी.एम. मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल हरविंदर जी ने जो मांगे रखी थी, मंजूर कर ली गई और उनकी ओर से कॉलेज को ग्रांट भी दी गई।
सीएम मान ने कहा कि कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। हर रोज अहंकार टूटते हुए देखे हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा ही जीत के सोच के साथ आगे बढ़ते जाएं। दुखी समय हमेशा अरदास और सुखी समय में हमेशा शुकराना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कामयाबी कई ओर जाने वाला रास्ता हार्ड वर्क है। भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
UPSC सेंटर व गांवों में लाइब्रेरियां खोल रहे है
उन्होंने कहा कि स्कूल एमिनेंस बन रहे हैं। बच्चों के टेलेंट के मुताबिक उन्हें लाइन की ओर लेकर ले जा रहा है। गांवों में लाइब्रेरियां खोल रहे हैं, UPSC के 8 सेंटर खोलेंगे जो पूरी तरह मुफ्त है। इसका सारा खर्च सरकार की ओर से उठाया जा रहा है। सीएम मान ने कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब में नौजवान डीसी बनें, एसएसपी बनें, आईएस बनें। उन्होंने कहा कि इंसान कहीं भी जाए उन्हें अपनी जड़ें याद रखनी चाहिए।