पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड(SCB) के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में गन्ने के दाम प्रति क्विंटल बढ़ाने का वादा जल्द पूरा करने का फैसला लिया गया है। पंजाब के होने वाले विधानसभा के विंटर सेशन के दौरान सरकार ये ऐलान कर सकती है। इस दौरान शुगर मिल के मालिकों ने भी भाग लिया।
दरअसल चार दिन चले धरने में किसानों ने गन्ने के दाम को बढ़ाने की मांग रखी थी। बीते दिनों सीएम मान ने किसान नेताओं को बुलाया और इस पर चर्चा की। इस दौरान गन्ने के दाम बढ़ाने का फैसला जल्द लेने का वादा किया गया।
सीएम मान दिया था आश्वासन
सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से ही गन्ने का दाम पूरे भारत में से सबसे ज्यादा देती आई है। ये अब भी जारी रहेगा। उन्होने ये भी कहा था कि किसानों को हर बात पर सड़कें व रेलवे जाम न करने की जरूरत नहीं है। हमारा ऑफिस चंडीगढ़ में है किसान जब मर्जी आकर अपनी मांगों को रख सकते है। चार दिन चले धरने के बाद किसानों ने सीएम मान के आश्वासन पर रेलवे व मुख्य सड़क मार्ग को खोल दिया।
हरियाणा सरकार दे रही है 386 रुपए प्रति क्विंटल
पंजाब में पहले गन्ने का दाम 380 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा था। हरियाणा में सरकार गन्ने का प्रति क्विंटल दाम 386 रुपए कर दिया। जिसके बाद पंजाब के किसानों ने भी राज्य में स्टेट एग्रीड प्राइस को बढ़ाने की मांग करने लगी। जब किसानों की मांग नहीं सुनी गई तो किसान जालंधर, जम्मू,दिल्ली नेशन हाईवे पर धरने लगा बैठ गए।