दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सुबह-सुबह ईडी रेड करने पहुंची है। इसकी जानकारी विधायक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। बताया जा रहा है कि पहले अमानतुल्लाह खान ने ईडी टीम को घर में घुसने नहीं दिया क्योंकि ईडी के साथ लोकल पुलिस की टीम नहीं थी।
जिसके बाद लोकल पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की टीम ने आकर अमानतुल्लाह का गेट खुलवाया। जिसके बाद ईडी की टीम घर में दाखिल हुई और जांच शुरू की। बता दें कि ED की टीम वक्फ बोर्ड केस में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने X पर वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होनें लिखा-'मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से आवाम की खिदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?
2016 से केस चल रहा केस पूरी तरह से फर्जी
उन्होंने कहा 2016 से चल रहा यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है। CBI ने खुद कहा है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। इनका मकसद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है। जेल भेजेंगे तो हम तैयार है। मुझे कोर्ट पर भरोसा है।
वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ईडी ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।