खबरिस्तान नेटवर्क: अगर आपका बच्चा 10 साल से बड़ा है, तो ये खबर आपके लिए है। RBI ने एक विशेष निर्णय लिया है, जिसके अनुसार अब 10 साल से बड़े बच्चे अपने खुद का सेविंग्स या टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते है और इसे खुद ऑपरेट भी कर सकते है। ये फैसला खास बच्चों को फाइनेंशियल रूप से ज्यादा समझदार बनाने के लिए लिया गया है।
इन तारीखों तक करें बदलाव
RBI ने इस नियम की सूचना देते हुए बैंकों को आदेश दिए है कि वे इस सुविधा को लेकर 1 जुलाई 2025 तक अपने नियमों में बदलाव कर लें। बच्चे खुद ऑपरैट तो कर सकेंगे मगर बच्चें कितना विड्राल कर सकते है या कितना पैसा जमा किया या निकाला जा सकता है इसकी लिमिट बैंक ही तय करेगा। बैंक बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, ATM Card, डेबिट कार्ड और चेकबुक भी प्रोवाइड कर सकती है। मगर ये बच्चों की समझदारी के हिसाब से होगा। जो बैंक खुद तय करेगा।
बता दें कि पहले भी बच्चों के अकाउंट खोले जाते थे। मगर ये सिर्फ पेरेंट्स के निगरानी में ही की जाती थी। इसके लिए पेरेंट्स की पर्मिशन लेनी पड़ती थी। लेकिन नए नियम के अनुसार बच्चे खुद पर निर्भर हो कर अपना खाता खुलवा सकते है। हालाँकि, 18 साल के हो जाने पर उनको अपने साइन को अपडेट करवाना होगा। बैंक उनके नए साइन लेगी और नए नियमों से भी अवगत कराएगी।