ख़बरिस्तान नेटवर्क : रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के दो बड़े प्राइवेट बैंक HDFC और पंजाब एंड सिंध पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों बैंकों पर नियमों को उल्लंघन करने का आरोप है। इसी के चलते इन पर 75 और 68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
KYC नियमों का उल्लंघन किया
RBI के मुताबिक HDFC बैंक KYC नियमों का पालन नहीं कर रहा था। जिसके चलते बैंक पर 75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। तो वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक लार्ज एक्सोजर और फाइनेंशियल इंक्लूजन गाइडलाइन की रिपोर्टिंग में चूक की थी, जिसके चलते उन पर 68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बैंकों की कमियों के कारण लगाया जुर्माना
RBI ने दोनों बैंक और NBFC पर कहा है कि यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है, क्योंकि बैंकों ने नियमों का पालन करने में कमियां की थीं। इसका मकसद यह फैसला देना नहीं है कि बैंकों ने अपने ग्राहकों के साथ जो भी लेन-देन या समझौते किए हैं, वे सही हैं या गलत। साथ ही इस जुर्माने के अलावा भी RBI ने भविष्य में कंपनी के खिलाफ कोई अन्य जरूरी कार्रवाई कर सकता है।
क्या आपके बैंक अकाउंट पर पड़ेगा असर
RBI के इस फैसले के बाद बैंकों को मोटा जुर्माना देना होगा। हालांकि इस जुर्माने से दोनों बैंक के ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह जुर्माना बैंक अपने मुनाफे से निकाल कर देती हैं, न कि ग्राहकों के जमा करवाए गए रुपयों से।