ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। फिरोजपुर की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने जर्मनी से गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख सदस्यों जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों ही गोल्डी बराड़ और बिश्नोई गैंग के भी काफी करीबी हैं।
RDX और IED किया बरामद
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपियों से 2.8 किलो IED (Improvised explosive device) और 1.6 Kg RDX (Royal Demolition Explosive) को बरामद किया है। पुलिस ने पाकिस्तानी एजेंसी ISI के माहौल खराब करने की योजना को असफल कर दिया है।
गोल्डी ढिल्लों पर है 10 लाख रुपए का इनाम
उन्होंने आगे बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि IED से आतंकवादी हमला करना था। NIA ने गोल्डी ढिल्लों पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया है। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत PS SSOC मोहाली में केस दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस पाकिस्तान की ISI की तरफ से प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब में शांति और सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन में दृढ़ है।