पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य में सभी पुलिस अधिकारियों के लिए आदेश जारी किए हैं। डीजीपी के नए आदेशों के मुताबिक उन्हें वर्किंग डे वाले दिन सुबह 11 बजे से लेकर 1 बज तक अपने ऑफिस में लोगों की शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध रहें। इसकी जानकारी उन्हें एक्स पर पोस्ट करके दी है।
11 से 1 लोगों की समस्याओं के लिए उपलब्ध रहें
डीजीपी गौरव यादव ने लिखा कि सभी रेंज के डीजीपी/आईजीपी/डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, डीएसपी और एसएचओ को आदेश जारी किए गए हैं कि वे सभी वर्किंग डे में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने ऑफिस में जनता की शिकायतों का हल करने के लिए उपलब्ध रहें। नागरिकों के लिए उपलब्ध रहना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है।
चंडीगढ़ में भी पुलिस अधिकारियों के लिए आदेश लागू
उन्होंने आगे लिखा कि चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर में स्पेशल डीजीपी/एडिशनल डीजीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को नागरिकों से मिलने और जनता की शिकायतों का समाधान करने के लिए नागरिकों के लिए उपलब्ध रहने के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने लिखा कि नागरिकों तक पुलिस की पहुंच होना बहुत जरूरी है। पंजाब पुलिस राज्य में मजबूत लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश करेगी।