दिवाली और आने वाले त्योहारों को देखते हुए लुधियाना पुलिस अलर्ट पर है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं कल देर रात पंजाब के डीजीपी खुद लुधियाना के साहनेवाल इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस स्टेशन का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।
नाकाबंदी की चेक, कर्मचारियों से की बात
इस दौरान डीजीपी यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसीपी ग्रामीण जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद थे।डीजीपी गौरव यादव ने नाकाबंदी चेक की पुलिस कर्मचारियों के साथ बातचीत की। साथ ही डीजीपी गौरव यादव चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक नाके पर पहुंचे। वहां वाहनों की चेकिंग भी चल रही थी।
डीजीपी यादव ने आम लोगों से की बातचीत
डीजीपी यादव ने मुलाजिमों से बातचीत कर उनके रजिस्टर चेक किया और आम लोगों से भी बातचीत की। उनसे पूछा कि किसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार से तो नहीं बोला। पुलिस कर्मचारियों ने अपराधियों पर लगाम लगाने वाले ऐप के बारे में भी डीजीपी यादव को जानकारी दी। डीजीपी यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी विशेष चेकिंग जारी रहेगी।इसके बाद डीजीपी गौरव यादव चंडीगढ़ रवाना हो गए।