गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब में विशेष अभियान को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान गणतंत्र दिवस 2025 से पहले आज डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर में पंजाब के कई सीनियर अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान जालंधर रेंज, लुधियाना रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ होशियारपुर, जालंधर देहात, कपूरथला, एसबीएसनगर, खन्ना और लुधियाना देहात के अधिकारी भी शामिल रहे।
इस मीटिंग में डीजीपी आंतरिक सुरक्षा, एडीजीपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), आईजीपी लुधियाना रेंज, पुलिस कमिश्नर, जालंधर, डीआइजी जालंधर रेंज, एसएसपी और जिलों के सभी गजेट्ड अफसर मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में विदेश से वांटेड अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भारत वापस लाने के लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी), रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन), ओपन अरेस्ट वारंट, बीसीएन, प्रत्यर्पण प्रस्ताव जारी करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।