पंजाब के डीजीपी गौरव यादव आज सुबह-सुबह जालंधर के थाना रामामंडी में अचानक चैकिंग करने के लिए पहुंचे। थाने में जाकर उन्होंने वहां पर मौजूद मुलाजिमों के साथ बातचीत की और अंदर चल रहे केसों के बारे में जानकारियां हासिल कीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि किसी भी तरह को कोई लापरवाही न बरती जाए।
जालंधर के सभी बड़े पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
जब डीजीपी गौरव यादव कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने थाने में करीब आधा घंटा बिताया गया। जहां उन्होंने पुलिस की डील किए जा रहे लोगों से भी बातचीत की गई।
राज्य में अलग-अलग शहरों में जाकर कर रहे हैं चैकिंग
आपको बता दें कि डीजीपी गौरव यादव राज्य के अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं और पुलिस स्टेशनों में अचानक चैकिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले वह लुधियाना में गए थे और वह पर चैकिंगी की थी। जहां इंडस्ट्रिलिस्ट के साथ उन्होंने मीटिंग की और उनका फीडबैक लिया और भविष्य में क्राइम पर काबू पाने की बात कही थी।
पुलिस में होने वाली हैं 10 हजार भर्तियां
डीजीपी गौरव यादव ने था कहा कि पंजाब में जल्द ही 10 हजार पुलिस की नई भर्तियां होने जा रही है। 14 नई पीसीआर गाड़ियां रवाना की गई है और आने वाले समय में पंजाब के विभिन्न जिलों में गाड़ियां दी जाएंगी।