गुड मॉर्निंग जी।
आज है CRPF शौर्य दिवस
हरियाणा के सीएम नायब सैनी पहुंचे हंसराज हंस के घर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस के घर पहुंचे।पढ़ें पूरी खबर
मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले की वीडियो आई सामने
पूर्व भाजपा मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात 2 बजे हुए ग्रेनेड हमले की दूसरी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा से हमलावर ग्रेनेड फेंकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 10 अप्रैल को छुट्टी, सख्त आदेश जारी
पंजाब में 10 अप्रैल को महावीर जयंती के लिए सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पंजाब में सरकार ने कुछ सख्त आदेश भी जारी किए है। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला में दिनदहाड़े हुई घर से चोरी
पंजाब से चोरी की एक और घटना हाल ही में सामने आई है। कपूरथला के अजीत नगर में दिनदहाड़े इस चोरी को अंजाम दिया गया है। इस घटना में चोर ने एक बंद कोठी में गेट फांदकर प्रवेश किया। पढ़ें पूरी खबर
12 घंटे के अंदर सुलझाया मनोरंजन कालिया ग्रेनेड हमला
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत
संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बरनाला जिले के धनौला मंडी में चल रही महापंचायत के दौरान उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। पढ़ें पूरी खबर
मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत
जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद लगातार नेता उनसे मिलने पहुंचे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत भी मनोरंजन कालिया से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
जयपुर में तेज रफ्तार SUV का कहर
जयपुर से एक दर्दनाक हादसे की वीडियो सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार SUV कार ने भीड़-भाड़ वाली सड़क पर 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 3 जुलाई से इस यात्रा का आरंभ हो रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 9 अगस्त की है। पढ़ें पूरी खबर
वकीलों ने मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले का किया विरोध
जालंधर में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले का वकीलों ने विरोध किया है। वकीलों ने विरोध के चलते कोर्ट में अपना काम बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
9 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस दिन मघा नक्षत्र और गांदा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल 15:31−17:05 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपके कुछ नए इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। ननिहाल पक्ष से आपको मान-सम्मान मिलेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपका कोई सहयोगी आपकी चुगली लगा सकता है। आपको किसी से धन को लेकर कोई लेनदेन सोच समझकर करना होगा। आपकी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिलेगी, जिससे आपकी संपत्ति में भी हिसाब का होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। यदि आप किसी संपत्ति की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो उसमें आपको हस्ताक्षर बहुत ही देखभालकर करने होंगे। विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे।
कर्क (Cancer)
आज आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन फिलहाल आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा।
सिंह (Leo)
आज आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। आपके बॉस आपके प्रमोशन के लिए आपको कोई प्रमोशन आदि जैसी खुशखबरी दे सकते हैं। आप भाई व बहनों से किसी बात को लेकर वाद विवाद में ना पड़े। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रहेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से कुछ नई-नई खोज करेंगे, जिससे आप अपने बिजनेस में भी अच्छी ऊंचाइयों को हासिल करेंगे। आपके सहयोगी भी आपकी खूब तारीफ करेंगे, लेकिन आपके कुछ गुप्त शत्रु आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए परेशानियां लेकर आने वाला है। आपका बिजनेस के कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए यश और कीर्ति में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने घर की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको खर्चा भी अधिक होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए आज अपने किसी सीनियर से बातचीत करनी होगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपके मन में नकारात्मक विचारों के रहने के कारण कार्यक्षेत्र में आपकी किसी सहयोगी से कहासुनी होने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर किसी काम को कर सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। आपके व्यस्त रहने के कारण अपने पारिवारिक मामलों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान आपसे किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए कह सकती है, जिसमें आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको किसी बाहरी व्यक्ति को धन उधार देने से बचना होगा। कामों में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। कोई कानूनी मामला आपको परेशान करेगा, लेकिन आप उसके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलना होगा, तभी आप अपने भविष्य को लेकर कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट करेंगे।