ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 3 जुलाई से इस यात्रा का आरंभ हो रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 9 अगस्त की है। वहीं दूसरी और इस यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 14 अप्रैल से शुरू हो रही है। लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि इस यात्रा में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है। इसलिए अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने का सोच रह है तो रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें।
इस साइट से करें रजिस्ट्रेशन
अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए श्राइन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाएं। इसके अलावा अपने मोबाईल में एप्लिकेशन डाउनलोड करके भी यात्री अपना पंजीकरण करवा सकते है। बता दें कि हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस यात्रा में जुड़ते है। यह यात्रा श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुफा तक जाती है।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक हुई थी । इस बैठक में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा 2025 की घोषणा की थी। साथ ही यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और सुविधाएं को सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया था।