ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस के घर पहुंचे। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने हंसराज हंस की पत्नी के निधन पर शोक जताया। इससे पहले डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।
मॉडल टाउन में होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि हंस राज हंस की पत्नी की रस्म किरया 11 अप्रैल को मॉडल गुरुद्वारा की जाएगी। हंसराज हंस की पत्नी रेशम कर का 2 अप्रैल को निधन हो गया था। उनका उपचार टैगोर अस्पताल में चल रहा था। जहां पर तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।
अंतिम संस्कार में पहुंची थी यह हस्तियां
हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का अंतिम संस्कार शनिवार को हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में किया गया। जहां उनके अंतिम दर्शन करने को लेकर भारतीय पूर्व किक्रेटर शिखर धवन, प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी हंसराज हंस के समधी हैं। रेशम कौर के निधन की सूचना मिलते ही गायिका अमर नूरी, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, रोमी रंजन, मंगी माहल, खान साब, दीपक हंस, दलजीत, मास्टर सलीम, जस्सी गिल सहित कई पंजाबी गायक और राजनेता लोग पहुंचे थे।