ख़बरिस्तान नेटवर्क : संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बरनाला जिले के धनौला मंडी में चल रही महापंचायत के दौरान उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत बरनाला के बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
132 दिनों से कर रहे थे मरन व्रत
बता दें कि जगजीत डल्लेवाल ने किसानों की मांगों को लेकर 132 दिनों तक मरन व्रत किया था। जिसे उन्होंने 6 अप्रैल को फतेहगढ़ साहिब में ख़त्म किया और उसके बाद उन्हें खन्ना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह ने बताया कि डल्लेवाल वहीं से सीधा महापंचायत में भाग लेने बरनाला पहुंचे थे। महापंचायत के दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया जिसके बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
पूरी तरह स्वस्थ होने में लगेगा समय
डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक भूख हड़ताल के कारण उनका शरीर कमजोर हो गया है। डल्लेवाल की वर्तमान स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा।