ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब से चोरी की एक और घटना हाल ही में सामने आई है। कपूरथला के अजीत नगर में दिनदहाड़े इस चोरी को अंजाम दिया गया है। इस घटना में चोर ने एक बंद कोठी में गेट फांदकर प्रवेश किया और वहां से LED टीवी चुराकर फरार हो गए। घर के मालिक गुरमेल सिंह घटना के वक़्त अपने परिवार के साथ श्री हजूर साहिब गए हुए थे।
पूरी घटना CCTV फुटेज में हुई कैद
यह घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इससे पुलिस को जांच में बहुत मदद मिली है। CCTV फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि चोर गेट फांदकर अंदर आया और फिर LED टीवी चुराकर उसी रास्ते से भाग निकला। बता दें कि अजीत नगर में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
गश्त बढ़ाने की हुई मांग
चोरी की यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद भी आस पास के एरिया में चोर की तलाश की, लेकिन कोई भी मदद नहीं मिली। उन्होंने पुलिस से पूरे एरिया में गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि उस इलाके में चोरी की कई वारदातें हो रही हैं, इस वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।