गुड मॉर्निंग जी।
पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर की Private Video Leak
पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और इंफ्लूएंसर समरा चौधरी की प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। समरा चौधरी की 3 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पढ़ें पूरी खबर
बिश्नोई इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार को लगाई फटकार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभी तक तत्कालीन SSP पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने पूर्व सांसद सिमरनजीत मान को किया नज़रबंद
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में फोन न दिखाने पर दोस्तों ने ही कर दी ह'त्या
अमृतसर में दोस्तों ने नया फोन न दिखाने पर अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा झटका, पंजाबी सिंगर का हुआ निधन
मशहूर पंजाबी सिंगर डिंपल राजा का निधन हो गया है। डिंपल राजा जालंधर के बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले थे। पंजाबी म्यूजिक रियलिटी शो आवाज पंजाब दी में उन्होंने अपनी आवाज से जजों को खूब प्रभावित किया था। पढ़ें पूरी खबर
Petrol-Diesel हो सकता है सस्ता, केंद्र ने हटाया यह Tax
पेट्रोल-डीज़ल के रेट देश में एक बार फिर से कम हो सकते हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने कच्चे तेल से विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में बुड्ढा नाला को लेकर माहौल तनावपूर्ण
लुधियाना में बुड्ढा नाले को लेकर माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने उन पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में चुनावी रंजिश में सरपंच ने व्यक्ति को मारी गोलियां
जालंधर के काला बकरा में पुरानी रंजिश के चलते एक सरपंच ने व्यक्ति पर गोलियां चला दी। जिसमें व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
केरल में 5 मेडिकल स्टूडेंट्स की रोड एक्सीडेंट में मौ'त
केरल के अलपुझा में कार और बस के बीच एक्सीडेंट में 5 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। जबकि 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
गले में तख्ती, हाथ में बरछा पकड़ सुखबीर बादल ने की सेवा
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सजा मिलने के बाद गोल्डन टेंपल में सेवादार के कपड़े पहनकर और हाथ में बरछा पकड़कर सेवा की। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
04 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और गांदा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:10 से 13: 28 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा धनु राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई नया विरोधी उत्पन्न हो सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि आपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें आपसे गड़बड़ी होने की संभावना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
वृषभ
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। यदि आपको संतान के करियर को लेकर कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपने किसी काम में निवेश किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपने बिजनेस को लेकर पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल की, तो उससे आपको समस्या होगी, इसलिए आप कागजी कार्रवाई पूरी करें।
कर्क
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप काफी एनर्जी से भरपूर रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी आसानी से पूरा करेंगे। जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने से समस्या आएगी। आप आज अपने किसी उधर के लेनदेन को चुकता करेंगे। यदि आप बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। बिजनेस में आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो इससे आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है। संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे, जिसके लिए आपको उनकी फरमाइशों को पूरा करना होगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। माता-पिता आपको कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी छवि और निखरेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
तुला
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती हैं, जिस कारण भागदौड़ भी अधिक रहेगी। आपका कोई पुराना रोग बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। आपको कोई पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आपको पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान की पढ़ाई-लिखाई में ध्यान थोड़ा कम लगेगा, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशियां होगी जिसमें आप पुराने गिले-शिकवे न उखाड़ें।
धनु
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में समस्याएं खड़ी होगी। आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसे आप किसी दूसरे पर ना डालें। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को थोड़ा सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना होगा और आप किसी एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।
मकर
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। माता-पिता का आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी आसानी से पूरा हो सकता है। यदि आप किसी मकान और दुकान आदि की खरीदारी की भी आप योजना बना सकते हैं।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात शुरू हो सकती हैं। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोग अपने विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि वह आपकी चुगली लगा सकते हैं।
मीन
आज का दिन आपके लिए ठीकठाक रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। पिताजी बिजनेस को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपने यदि किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा किया, तो इससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खटपट हो सकती है।