शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब स्थित उनके घर में नज़रबंद कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें घर में नजरबंद किया जा रहा है क्योंकि वह लुधियाना में गंदे पानी के मुद्दे को दबाना चाहते हैं। फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी नदी के पानी को प्रदूषित करता है और लोगों को कैंसर जैसी बीमारियाँ होती हैं।
सोनिया मान को भी लिया हिरासत में
इसके साथ ही पुलिस ने एक्ट्रैस सोनिया मान को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह और उनके साथियों को भी हिरासत में ले लिया गया है।
लक्खा सिधाना को भी किया जा चुका है नज़रबंद
बुड्ढा नाला को लेकर लक्खा सिधाना ने अपने साथियों के साथ प्रदर्शन करना था। इसी को ध्यान में रखते बठिंडा पुलिस ने लक्खा सिधाना को उसके 9 साथियों समेत घर में नज़रबंद कर दिया है। वहीं लुधियाना पुलिस ने बुड्ढा नाले को लेकर सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।
पुलिस कमिश्नर खुद पहुंचे मौके पर
लुधियाना में बुड्ढा नाले को लेकर माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने उन पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं। वहीं मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे गए।
इस वजह से हो रहा है प्रदर्शन
लुधियाना के बुड्डे नाले की सफाई व काले पानी के खिलाफ काला पानी द मोर्चा संस्था का गठन किया गया है, जिसके बैनर तले ही मंगलवार को राजस्थान से 1500 के करीब लोग पंजाब के लुधियाना पहुंच रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि लुधियाना के बुड्डा नाले में फैली गंदगी व काला कैमिकल वाला पानी सतलुज में मिल जाता है और बाद में पानी राजस्थान पहुंचता है, जिसे पीने से राजस्थान के सैकडों लोग बीमार हो चुके हैं।