अमृतसर में दोस्तों ने नया फोन न दिखाने पर अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट क लिया है, जबकि अभी भी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
फोन न दिखाने पर पहले पीटा
पुलिस जांच में सामने आया है कि 30 नवंबर को अनिकेत लाहौरी गेट में बुआ से मिलने गया था। इस दौरान उसके दोस्त करण ने सभी के साथ बीयर पीने का प्रोग्राम बनाया। सभी झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में चले गए। वहां सभी ने बीयर पी। उसके बाद उन्होंने अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींची।
उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। इस बात से पांचों लड़के चिढ़ गए और नशे की हालत में अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दातर लाए और उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी नाबालिगों को जुवेनाइल होम भेजा
सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हीरा लाल की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। नाबालिगों को जुवेनाइल होम भेजा जाएगा। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया दातर भी बरामद कर लिया है।