केरल के अलपुझा में कार और बस के बीच एक्सीडेंट में 5 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। जबकि 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पांचों स्टूडेंट्स सरकारी मेडिकल कॉलेज वंदनम मेडिकल कॉलेज में MBBS के फर्स्ट ईयर के थे। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार बुरी तरह से दब गई थी और लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला।
तेज रफ्तार बस की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बीती रात 10 बजे बारिश में एक तेज रफ्तार बस ने स्टूडेंट्स की कार को टक्कर मारी। बस से टक्कर होने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। तब जाकर उनके शवों को बाहर निकाला गया। जबकि बस में मौजूद सवारियों को भी चोटें आई हैं।
लक्षद्वीप और केरल के रहने वाले थे छात्र
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे। उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यूपी में भी सड़क एक्सीडेंट में 5 डॉक्टरों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि बीते दिन ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की भी सड़क हादसे में मौत हो थी। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। सभी डॉक्टर स्कॉर्पियों से लखनऊ से आगरा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन पर पुहंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। यह हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ था।