लुधियाना में बुड्ढा नाले को लेकर माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने उन पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं। वहीं मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे गए।
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
बुड्ढा नाला को लेकर लक्खा सिधाना ने अपने साथियों के साथ प्रदर्शन करना था। इसी को ध्यान में रखते बठिंडा पुलिस ने लक्खा सिधाना को उसके 9 साथियों समेत घर में नज़रबंद कर दिया है। वहीं लुधियाना पुलिस ने बुड्ढा नाले को लेकर सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।
लक्खा सिधाना के सपोटर्स को किया डिटेन
वहीं डाइंग इंडस्ट्री के व्यापारियों ने भी अपनी अलग से स्टेज लगा ली है और वह लक्खा सिधाना से तर्कों के आधार पर बहस करने को लेकर तैयार बैठे हुए हैं। व्यक्ति ने बताया वह हरियाणा के चट्ठा गांव से लक्खा सिधाना की सपोर्ट में आए है। लुधियाना में पुलिस ने उन्हें डिटेन कर दिया है।
लक्खा सिधाना ने करना था प्रदर्शन
बता दें कि लक्खा सिधाना ने लुधियाना के बुड्ढा नाला के गंदे पानी को लेकर अपने साथियों समेत प्रदर्शन करना था। पर लुधियाना के लोग भी लक्खा के विरोध में इकट्ठे होने लगे। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस टकराव को रोकने के लिए लक्खा के साथियों को घरों अंदर नजरबंद किया गया है।
इस वजह से करना था प्रदर्शन
लुधियाना के बुड्डे नाले की सफाई व काले पानी के खिलाफ काला पानी द मोर्चा संस्था का गठन किया गया है, जिसके बैनर तले ही मंगलवार को राजस्थान से 1500 के करीब लोग पंजाब के लुधियाना पहुंच रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि लुधियाना के बुड्डा नाले में फैली गंदगी व काला कैमिकल वाला पानी सतलुज में मिल जाता है और बाद में पानी राजस्थान पहुंचता है, जिसे पीने से राजस्थान के सैकडों लोग बीमार हो चुके हैं।