ख़बरिस्तान नेटवर्क, पटियाला : हर साल पंजाब की धरती से हजारों युवा सुनहरे भविष्य की उम्मीद लेकर विदेश जाते हैं। इसके साथ ही कई पंजाबी युवा जिंदगी से जूझते हुए मौत के मुंह में समा रहे हैं। ऐसी ही एक और दुखद खबर कनाडा से सामने आई हैं। जहां एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर की उसके जन्मदिन के दिन ही मौत हो गई। मृतक पटियाला जिले के सागरा गांव का रहने वाला था।
मृतक की पहचान गुरपिंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी ट्रॉली पर जा रहा था तभी अचानक वह तेल से भरे टैंकर से टकरा गया, टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में गुरपिंदर सिंह सिद्धू की दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि मृतक 2017 में एक international स्टूडेंट के रूप में विदेश गया था और अब वह वर्क परमिट पर था। मृतक की मौत की खबर मिलते ही पटियाला में शोक की शोक की लहर फैल गई।