जालंधर की मशहूर PPR मार्केट में रविवार को नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग हर साल इक्ट्ठा होते हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है और हुल्लड़बाजी भी खूब होती है। लेकिन इस बार पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा के सख्त आदेश हैं कि PPR मार्केट में हुल्लड़बाजी करने और शरारत करने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, कि रविवार को PPR मार्केट को पूरी तरह से NO TRAAFIC ZONE घोषित किया है यानि कोई भी वाहन PPR मार्केट के अंदर खड़ा नहीं होने दिया जाएग। उसके लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोग अपने वाहन वहीं पर पार्क करके आए हैं और पार्टी का आनंद लें। ये आदेश 31 दिसंबर दोपहर से लेकर 1 जनवरी यानि नए साल की शुरुआत होने तक लागू रहेगें।
एडीसीपी ट्रैफिक कवंलप्रीत सिंह चाहल ने आदेशों में कहा है कि शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक मुलाजिम एलको मीटर लेकर तैनात रहेगें। मौके पर शराब का टेस्ट मशीन से किया जाएगा और अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता हैतो उसका चालान किया जाएगा और कारवाई भी हो सकती है।
इसी के साथ जिन वाहनों पर प्रैशर हॉर्न लगे होगें, उंचीआवाज में म्यूजिक चल रहा होगा और हुल्लड़बाजी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।
PPR मार्केट और माडल टाउन जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन
नए साल को लेकर पीपीआर मार्केट और माडल टाउन मार्केट की तरफ काफी भीड़ रहेगाी। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रुट डायवर्ट किया है।
1-गीता मंदिर सेजाने वाली ट्रैफिक माडल टाउन की ट्रैफिक लाइट्स की तरफ नहीं जाएगीं। बल्कि गीता मंदिर की बैक साइड से होते हुए जाएगी।
2-माडल टाउन लाइट्स से जाने वाली ट्रैफिक गुरुद्वारा साहिब से होते हुए मसंद चौक जाएगी।
3-मिल्कबार चौक से जाने वाली ट्रैफिक मसंद चौक से होते हुए मैनबरो चौक व गीता मंदिर से जा सकती हैं।
4-केपी चौक वन वे रहेगा।