जालंधर ट्रैफिक विभाग ने लोगों को राहत देने के लिए संडे मार्किट की तरफ आने वाले ऑटो रिक्श व ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाई है। पर बावजूद इसके संडे मार्किट में पुलिस की मौजूदगी में ऑटो व ई-रिक्शा एंट्री करते हुए दिखाई दिए। जबकि पुलिस इन्हें कुछ भी नहीं कह रही थी।
पुलिस भी नदारद, वार्निंग बोर्ड भी हटे
बस्ती अड्डा चौक, सिविल हॉस्पिटल के पास जिन ट्रैफिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, वह नदारद रहे। वहीं ट्रैफिक विभाग की तरफ से लोगों को जागरुक करने वाले जो वार्निंग बोर्ड लगाए हुए थे, वह भी नहीं दिखाई दिए। जिस कारण ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा भगवान श्री वाल्मीकि चौक की तरफ जाते हुए दिखाई दिए।
जिन ऑटो में मरीज हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है - पुलिस
मौके पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ASI फतेह सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि जो ऑटो रिक्शा या ई रिक्शा आ रहे हैं। उन सभी में सिर्फ मरीज हैं, इमरजेंसी हालात को देखते हुए उन्हें सिविल हॉस्पिटल तक जाने दिया जा रहा है।
इसके अलावा लंच टाइम होने के कारण कुछ ड्यूटी अधिकारी खाने के लिए गए हुए हैं। इसलिए वह अपने जगह पर मौजूद नहीं हैं। जनता को जागरूक करने वाले बोर्ड बारिश और तेज हवाओं के कारण खराब होकर टूटकर गिर गए हैं।
ऑटो व ई-रिक्शा के कारण बढ़ रही थी ट्रैफिक समस्या
आपको बता दें कि संडे मार्किट में ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के कारण ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई थी। जिस कारण सिविल अस्पताल आ रहे मरीजों और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो ट्रैफिक के कारण एबेंलुस भी फंस जाती थी। जिसके बाद ट्रैफिक विभाग संडे मार्किट की तरफ आने वाले ऑटो रिक्शा व ई -रिक्शा की एंट्री को बंद कर दिया है। संडे मार्किट की वजह से ट्रैफिक विभाग ने भगवान श्री वाल्मीकि चौक की तरफ बस्ती अड्डा, श्री राम चौक, लवली स्वीट से आने वाले ऑटो रिक्शा व् ई-रिक्शा की एंट्री पर पाबंदी लगाई हुई है।