जालंधर। पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा के सख्त निर्देशों के बाद शहर में अवैध कब्जों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कारवाई शुरु दी। जिसका विरोध हो रहा है और लोग हंगामा भी कर रहे हैं। रोड और फुटपाथ पर अवैध कब्जों को लेकर ट्रैफित व्यवस्था का शहर में बहुत ही बुरा हाल है। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए सीपी ने पहले फेज में कब्जों को हटाने पर ही ध्यान दिया है। चारों जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को खास हिदायतें हैं कि अपने जोन में ट्रैफिक को सही ढंग से चलाने की जिम्मेदारी जोन इंचार्ज की है। अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो जोन इंचार्ज उसका जिम्मेदार होगा। वहीं ये भी जानकारी मिली है कि विधायक रमन अरोड़ा थाना-4 में किसी को छुड़ाने के लिए भी पहुंचे थे। जो इस कारवाई का विरोध कर रहे थे।
कब्जाधारियों ने किया एडीसीपी का विरोध
भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, जेल चौक और नगर निगम की तरफ जाने वाली रोड पर सोमवार को कारवाई की। दुकानदारों को सख्त कारवाई के आदेश तक दिए हैं कि अगर उनकी दुकान के बाहर वाहन रोड पर पार्क हुआ तो चालान किया जाएगा और मामला भी दर्ज हो सकता है। फड़ी और रेहड़ी वालों ने एडीसीपी ट्रैफिक कंवलजीत सिंह चाहल की इस कारवाई का विरोध किया और हंगामा भी। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों ने कई लोगों की दुकानों के बाहर पड़ा सामान अंदर रखवाया। इस दौरान फड़ी और रेहड़ी वालों को भी सख्त आदेश दिए कि रोड पर दुकान नहीं लगानी है।
दुकानदार और लोग खुद समझदार बनें
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने दुकानदारों और लोगों से अपील की है कि वह खुद समझदार बनें। रोड पर अवैध रुप से वाहन पार्क न करें और न ही दुकानें लगाएं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। कारवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कई लोगों के चालान किए और कई लोगों का सामान जब्त करने के आदेश भी। निगम अधिकारियों को लिखित में दिया गया है कि जिन बिल्डिंग्स की पार्किंग नहीं है। उन पर कारवाई करे।
वार्निंग देकर नोटिस जारी किया जा रहा
एडीसीपी ट्रैफिक कंवलजीत सिंह चाहल ने कहा कि ट्रैफिक को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी की तरफ से 144 के ऑर्डर किए गए हैं। अगर कोई नोटिस देने के बाद भी अवैध कब्जे नहीं हटाते हैं तो धारा 188 के तहत कारवाई भी की जाएगी। आज 70 के करीब नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें से 50 लोगों ने अपने कब्जे हटा लिए हैं। चारों जोनों में सोमवार को कारवाई हो रही है।
सीपी ने बुलाई मीटिंग
शहर में अवैध कब्जों को हटाने के दौरान लोगों और दुकानदारों ने जब हंगामा किया तो पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग रखी है। ये मीटिग शहर के बाकी अन्य ट्रैफिक मुद्दों को लेकर की जा रही है। मीटिंग में सीपी आगे अपने मुलाजिमों को क्या आदेश देते हैं। उसके बारे में जानकारी आनी बाकी है।