जालंधर। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की उन बड़ी बिल्डिंगों पर कारवाई करनी शुरु कर दी है। जिन्हें कई बार ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर जाकर समझाया भी और वार्निग भी दी। नए सीपी स्वप्न शर्मा ने जैसे ही चार्ज संभाला तो तुरंत ट्रैफिक को सुधारने के आदेश जारी किए गए। कुछ दिन पहले शहर में 80 के करीब कब्जाधारियों को पुलिस ने नोटिस जारी किया था। जिसमें से 6 पर ट्रैफिक वायलेशन के तहत कारवाई हुई। इन में गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित D-MART भी शामिल है। जिस पर ट्रैफिक वायलेशन के तहत FIR दर्ज की गई है। D-MART बिल्डिंग मालिकों को पहले ट्रैफिक सुधारने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो सीपी ने सख्त एक्शन लेते हुए सोमवार को FIR दर्ज कर दी गई।
पुलिस लाइन में ट्रैफिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि जिन जोन में सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रैफिक की आ रही है। उसमें सुधार किया जाएगा। क्योंकि लोगों को इस समय सबसे ज्यादा जाम से परेशानी आ रही है। जिसको पहल के आधार पर हल करवाना होगा। सीपी ने कहा कि पहले फेज पर काम शुरु करवा दिया गया है। लोगों से अपील है कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और रोड पर वाहन पार्क न करें। इसी के साथ रोड पर अवैध रुप से रेहड़ियां लगाने वाले भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी तरह से वायलेशन बर्दाश्त नहीं की जाएगी।